Team India: रोहित एंड कंपनी फ़िलहाल एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने श्रीलंका गई हुई है। 17 सितम्बर को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है और फिर खेला जाएगा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023।
वर्ल्ड कप 2023 के बाद भी टीम इंडिया का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखलाएं खेलनी हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए बीच में कुछ खिलाड़ियों को ब्रेक देना बेहद जरुरी होगा। वहीं, दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट में कमाल दिखा रहे कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलेगा रोहित शर्मा को ब्रेक

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में हो सकता है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक देकर कुछ अन्य खिलाड़ियों को टीम इंडिया का प्रतिनिधत्व करने का मौका दे।
खिलाड़ियों के साथ साथ कप्तान रोहित शर्मा को भी ब्रेक दिया जा सकता है। क्योंकि भारत को इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना होगा, जहां उन्हें 3 टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। ऐसे में रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ब्रेक की सख्त जरूरत होगी। रोहित की अगुवाई में शुभमन गिल को टी20 प्रारूप की अगुवाई करने का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: टीम को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर एशिया कप 2023 से हुआ बाहर
रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

रेगुलर खिलाड़ियों को ब्रेक मिलने के बाद घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे कुछ खिलाड़ियों को नीली जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है। इनमें मनीष पांडे और सरफराज खान का नाम प्रमुख है। इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं, जिसका फायदा अब इन्हे मिल सकता है।
मनीष पांडे ने अब तक लिस्ट ए प्रारूप में में खेले 183 मुकाबलों में 44.43 की औसत से 6043 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, 106 फर्स्ट क्लॉस मैचों में मनीष ने 51.08 की शानदार औसत से 7356 रन बनाए हैं। दूसरी तरह सरफराज ने भी अपने प्रदर्शन से डॉमेस्टिक सर्किट में धमाल मचाया हुआ है। उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 13 शतकों और 9 अर्धशतकों की मदद से 3559 रन बनाए हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिए जाने वाले इन्हे मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी भारतीय स्क्वाड –

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, सरफराज खान, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (बैकअप)।