Team India Reached Second Place In Wc Point Table 2023, See The Condition Of Other Teams

WC Point Table 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 2023 का रोमांच अपने चरम पर है। इस बार यह मेगा टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश,अफगानिस्तान, इंग्लैंड, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान भारत ख़िताब जीतने की रेस में शामिल हैं।

वर्ल्ड कप 2019 की तरह इस बार भी यह मेगा इवेंट राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जा रहा है। इसका मतलब है कि प्रत्येक टीम को अन्य सभी से एक – एक मैच खेलना होगा और आखिर में अंक तालिका में टॉप 4 में रहने वाली टीमों को नॉकआउट स्टेज में जगह दी जाएगी। गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया, जिसे भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया। आइये आपको बताते हैं कि मेजबानों की इस शानदार जीत के बाद अंकतालिका (WC Point Table 2023) की वर्तमान स्थिति क्या है।

WC Point Table 2023 में मजबूत स्थिति में भारत

Wc Point Table 2023
Team India

बांग्लादेश को पटखनी देने के साथ ही टीम इंडिया के अंक तालिका में कुल 8 अंक हो गए हैं और वे दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, लगातार चौथी जीत हासिल करने के बावजूद भारत का रन रेट न्यूजीलैंड से कम है। ऐसे में कीवी टीम के सिर पर नंबर एक का ताज सजा हुआ है। न्यूजीलैंड का रन रेट +1.923, जबकि भारत का +1.659 है। वहीं, गुरुवार को मिली करारी शिकस्त के बाद बांग्लादेश की टीम सातवें नंबर पर खिसक गई है। यह इस टूर्नामेंट की उनकी तीसरी हार है। वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड और भारत ही केवल दो टीमें हैं, जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का 

तीसरे और चौथे नंबर पर भी चल रही है कड़ी टक्कर

South Africa Cricket Team
South Africa Cricket Team

अंकतालिका (WC Point Table 2023) में तीसरे और चौथे नंबर के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। फ़िलहाल रन रेट के आधार पर तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका और चौथे स्थान पर पाकिस्तान की टीम है। दोनों ने अभी तक 3 – 3 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 जीते हैं और एक गवांया है। हालांकि, आज यानी शुक्रवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाना है। यदि पाकिस्तान यह मैच जीत लेता है, तो वे अंक तालिका में भारत के ठीक नीचे तीसरे स्थान पर आ जाएगा।

इसके अलावा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक वर्ल्ड कप 2023 का सफर अच्छा नहीं रहा है। दोनों ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और केवल 1 -1 जीता है। इसका असर अंकतालिका (WC Point Table 2023) में उनकी स्थिति पर भी पड़ा है। इंग्लैंड पांचवें और ऑस्ट्रेलिया छठे नंबर पर विराजमान है।

श्रीलंका समेत ये टीमें हैं WC Point Table 2023 में सबसे नीचे

 Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team

श्रीलंका एक मात्र टीम है, जिसे अब तक वर्ल्ड कप 2023 में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। इसके चलते वे अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर हैं। इसके अलावा इंग्लैंड को हराने वाली अफगानिस्तान 9वें और दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देने वाली नीदरलैंड की टीम 8वें नंबर पर है।

वर्ल्ड कप 2023 के अभी तक केवल 17 मैच खेले गए हैं, जबकि टूर्नामेंट में 45 ग्रुप स्टेज और 3 नॉकआउट स्टेज सहित कुल 48 मैच खेले जाएंगे। ऐसे में अभी काफी मैच शेष हैं और आने वाला समय में हमें अंक तालिका में रोमांचक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

IND vs BAN मैच के बाद WC Point Table 2023 की स्थिति

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
न्यूजीलैंड 4 3 0 8 +1.923
भारत 4 3 0 8 +1.659
दक्षिण अफ्रीका 2 2 0 4 +1.385
पाकिस्तान 3 2 1 4 -0.137
इंग्लैंड 3 1 2 2 -0.084
ऑस्ट्रेलिया 3 1 2 2 -0.734
बांग्लादेश 4 1 3 2 -0.784
नीदरलैंड 3 1 2 2 -0.993
अफगानिस्तान 4 1 3 0 -1.250
श्रीलंका 3 0 3 0 -1.532

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...