WTC Points Table: केप टाउन में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे दिन ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है। यह केप टाउन में भारत समेत किसी भी दक्षिण एशियाई टीम को पहली टेस्ट जीत है। इसके साथ ही यह श्रृंखला 1 – 1 की बराबरी पर खत्म हुई है। इस जीत से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 – 25 चक्र की अंक तालिका (WTC Points Table) में भी बड़ा फायदा हुआ है। रोहित एंड कंपनी छठे स्थान से लम्बी छलांग लगाकर टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, नंबर 1 पर विराजमान दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। आइये आपको अंक तालिका में सभी टीमों की पोजीशन की जानकारी देते हैं।
WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका को लगा झटका
केपटाउन में मिली हार का दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा नुकसान हुआ है। इस मैच से पहले तक वे अंक तालिका (WTC Points Table) में पहले स्थान पर थे, लेकिन अब प्रोटियाज़ टीम का जीत प्रतिशत घटकर 50 फीसदी हो गया है और टीम पांचवें पायदान पर खिसक गई है। उन्होंने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक में उन्हें हार और एक में जीत मिली है।
दूसरी तरफ भारतीय टीम अब तक चार टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें से 2 मैचों में उन्होंने जीत दर्ज की, एक गंवाया और एक ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस तरह भारत का जीत प्रतिशत 54.16 का हो गया है, जो अंक तालिका में मजूद अन्य टीमों की तुलना में सबसे अधिक है।
WTC Points Table: कुछ ऐसा है अन्य टीमों का हाल
दक्षिण अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत भी 50 फीसदी है। ऐसे में ये सभी टीमें संयुक्त रूप से दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। वहीं, पाकिस्तान की टीम अंक तालिका (WTC Points Table) में छठे नंबर पर मौजूद है। पाकिस्तानी टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां तीन मैचों की सीरीज़ में शुरुआती दो मुकाबले वो हार चुके हैं और तीसरे टेस्ट में भी उनके हालात ठीक नहीं हैं। 4 टेस्ट खेलने के बाद पाकिस्तान के पास 45.83 का जीत प्रतिशत मौजूद है।
इसके बाद 16.67 जीत प्रतिशत के साथ वेस्टइंडीज 7वें और 15 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ इंग्लैंड 8वें स्थान पर हैं। वहीं, श्रीलंका एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित-विराट ने चुनी टीम इंडिया, अगरकर ने भी भरी हामी, अब ये 15 खिलाड़ी जाएंगे वेस्टइंडीज