IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) आगामी जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड लगभग तय मानी जा रही है। सेलेक्टर्स ने अनुभव और फॉर्म को ध्यान में रखते हुए संतुलन बनाने की कोशिश की है। श्रेयस अय्यर की वापसी ने मिडिल ऑर्डर को मजबूती दी है।
वहीं सरफराज खान और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ियों को फिर से बाहर कर दिया गया है। यह चयन एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस का कारण बन गया है।
IND vs ENG: रोहित की अगुआई में उतरने को तैयार टीम इंडिया
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में होगी। उनके साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल मौजूद हैं, जिन्होंने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है।
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली मिडिल ऑर्डर की धुरी होंगे, जबकि सरफराज खान को बाहर किया गया है, उनकी जगह श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, जिससे मिडिल ऑर्डर को मजबूती देगी।
यह भी पढ़ें-टी20 टीम से बाहर हुए ऋषभ-संजू! इस नए विकेटकीपर ने जबरदस्त प्रदर्शन से BCCI को किया मजबूर
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में पंत की वापसी
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के पास होगी, स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर,जडेजा और सुंदर की तिकड़ी नजर आएगी। ये तीनों खिलाड़ी न सिर्फ गेंदबाजी में धार रखते हैं, बल्कि निचले क्रम में उपयोगी रन भी जोड़ सकते हैं।
तेज गेंदबाजी यूनिट में युवा जोश और अनुभव का मेल
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम के तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी नाम हैं, जिनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और आकाश दीप जैसे युवा चेहरे भी टीम में शामिल किए गए हैं।
सरफराज खान और नीतिश रेड्डी को भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। खासतौर पर सरफराज को लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बावजूद नजरअंदाज किया जाना एक बार फिर चर्चाओं में है।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, आकाश दीप।
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-Pahalgam Terror Attack: भारत के 3 लाल जिन्हें आतंकियों ने दिया भून, एक था कोच्चि में तैनात