&Quot;हार्दिक पंड्या की जगह शार्दुल ठाकुर होंगे भारतीय टीम का हिस्सा&Quot;

T20 वर्ल्ड कप 2021 की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई हैं। सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं हाल ही में पाकिस्तान ने भी अपनी 15 सदस्य टीम का T20 वर्ल्ड कप के लिए ऐलान कर दिया है, ऐसा माना जा रहा है कि T20  वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम भी आज अपने 15 सदस्य स्क्वॉड  का एलान  कर सकती है।

आज हो सकती है T20  वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Team India'S New Goal In T20 : World No. 2 Australia Defeated, World No. 1 England Now On Target
भारत में ही दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का आयोजन होता है। इसलिए भारत में T20 के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की भरमार है भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी जगह T20 वर्ल्ड कप की टीम में 100% पक्की है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके चयन पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है भारतीय टीम में सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडरके रूप में किस ऑलराउंडर को भारतीय टीम की T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी।

Explained: How India Can Become No. 1 T20I Team By End Of England Series

 क्या हार्दिक पंड्या की जगह शार्दुल ठाकुर होंगे T20 वर्ल्ड  टीम का हिस्सा

वैसे तो भारतीय टीम के पास हार्दिक पांड्या के रूप में एक बड़ाऑलराउंडर  मौजूद है हार्दिक पांड्या फास्ट बॉलिंग के साथ-साथ बड़ी हिट लगाने में भी माहिर हैं। आपको बता दें हार्दिक पांड्या का फॉर्म लंबे समय से खराब चल रहा है हार्दिक पांडे को श्रीलंका दौरे के लिए भेजा गया, वहां उनका बल्ला खामोश रहा बॉलिंग भी कुछ खास धारदार नहीं दिखी ऐसे में टीम इंडिया के ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर का नाम तेजी से सामने आ रहा है, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर मैच के हीरो बनकर उभरे थे।

शार्दुल ठाकुर ने अंतिम तीन गेंदों पर कराई वापसी, हार्दिक पांड्या बोले-मैंने दी थी ये सलाह - India Vs England Th Test Hardik Pandya Reveals About The Chat With Shardul Thakur During

टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जितेंद्र सिंह सोढ़ी का मानना है कि T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और आपको हार्दिक पांड्या से अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया की तरफ से अब तक 22 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं दिन-ब-दिन शार्दुल ठाकुर की बैटिंग में निखार देखने को मिल रहा है। जितेंद्र सिंह सोढ़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या में काफी पोटेंशियल है इस बात में कोई शक नहीं है, लेकिन हम श्रीलंका दौरे को देखें तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इसलिए हम शार्दुल ठाकुर की तरफ देख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर मेरी राय माने तो मेरी नजर में शार्दुल ठाकुर हार्दिक पांड्या से बेहतर नजर आ रहे हैं साथ ही यह भी कहा कि हार्दिक पांड्या की जगह फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है।

"