Team India : टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया (Team India) की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई, जिससे टीम में चिंताएँ बढ़ गई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बिना देर किए उनके प्रतिस्थापन की घोषणा कर दी। चोटिल खिलाड़ी के इलाज के दौरान, नए खिलाड़ी की कोशिश इस अवसर का पूरा लाभ उठाने की होगी। फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इस झटके के बावजूद लय बनाए रखेगी।
Team India को झटका, चोटिल हुआ विकेटकीपर
टीम इंडिया (Team India) में चोटों का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह के बाद अब एक और विकेटकीपर के चोटिल होने से टीम को करारा झटका लगा है, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है।
दरअसल इस बार खिलाड़ी पुरूष नहीं बल्कि महिला टीम का चोटिल हुआ है। टीम इंडिया (Team India) के आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 अभियान को शुरुआती झटका लगा है, विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया चोट के कारण बाहर हो गई हैं।
यास्तिका को विशाखापट्टनम में तैयारी शिविर के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी है। भारत के लिए 28 वनडे खेल चुकी भाटिया को निचले मध्यक्रम में एक अहम विकल्प माना जा रहा था। उनका न होना एक बड़ी निराशा है क्योंकि वह सही समय पर फॉर्म में थीं।
BCCI ने उमा छेत्री को टीम में किया शामिल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भाटिया की जगह उमा छेत्री को टीम में शामिल किया है। छेत्री, जिन्होंने भारत के लिए सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक वनडे में पदार्पण नहीं किया है।
वह विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ में भी खेलेंगी, जिससे उन्हें टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा। हालाँकि उनका अंतरराष्ट्रीय अनुभव सीमित है, लेकिन इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज को उनके कौशल के लिए सराहा गया है।
टीम इंडिया ने एक अहम फिनिशर खो दिया
भाटिया की अनुपस्थिति भारत के फिनिशिंग विकल्पों को ख़ास तौर पर प्रभावित करेगी। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए सीरीज़ में 59, 66 और 42 रन बनाकर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिलाई थी। ।
ऋचा घोष के विकेटकीपर की भूमिका में आने से, भाटिया की मौजूदगी ने भारत को एक अनुभवी बैक-अप फिनिशर किया, जिसकी कमी टीम को अब खलेगी। जैसे-जैसे विश्व कप नज़दीक आ रहा है, भारत को उम्मीद होगी कि छेत्री भाटिया की कमी को पूरा करेंगी।
यह भी पढ़ें-मेरठ में दरिंदों का आतंक! न्यूड होकर खेतों में खींच रहे महिलाएं, 25 km दायरे में खौफ और सन्नाटा