Team-India-Strength-And-Conditioning-Coach-Reveals-The-Fitness-Condition-Of-Rohit-Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों में अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर ट्रोल होते रहते हैं. कई बार ऐसी खबरें आई हैं कि उन्होंने यो-यो टेस्ट भी पास नहीं किया है. लेकिन अब टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच अंकित कलियार (Ankit Kaliyar) ने रोहित की फिटनेस को लेकर चल रही सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है और उनकी अनफिट को लेकर चल रही बातों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

Rohit Sharma हैं फिट खिलाड़ी

आज के खिलाड़ी पहले से ज्यादा फिट हैं. अंकित कटियार (Ankit Kaliyar) टीम इंडिया (Team India) के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस के बारे में कहा.

“रोहित शर्मा एक फिट खिलाड़ी हैं। उनकी फिटनेस अच्छी है। वह थोड़े भारी दिखते हैं लेकिन वह हमेशा यो-यो टेस्ट पास कर लेते हैं। वह विराट कोहली की तरह फिट हैं। ऐसा लगता है कि वह भारी हैं लेकिन हमने उन्हें मैदान पर देखा है। उनकी गतिशीलता अद्भुत है। वह सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक हैं।”

“जब फिटनेस की बात आती है तो विराट एक बड़े उदाहरण हैं। उन्होंने टीम में फिटनेस की कल्चर बनाई है। जब आपका टॉप खिलाड़ी इतना फिट हो तो आप दूसरों के लिए मिसाल बन जाते हैं. वह दूसरों में आत्मविश्वास जगाता है। जब वह कप्तान थे तो उन्होंने सुनिश्चित किया कि हर कोई फिट रहे। टीम में फिटनेस उनका टॉप पैरामीटर था। जो माहौल विराट भाई ने बनाया और ये काबिले तारीफ बात है. यही कारण है कि सभी भारतीय खिलाड़ी इतने फिट हैं.”

रोहित-कोहली फिलहाल क्रिकेट से हैं दूर

Rohit Sharma And Virat Kohli

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों ही इस वक्त क्रिकेट से दूर हैं। दोनों अब सीधे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी. लेकिन फाइनल में टीम को जीत नहीं दिला सके. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अगले साल जून में होने वाला है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर संशय बना हुआ.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुए रोहित शर्मा, अब धोनी का पाला हुआ शेर करेगा रिप्लेस

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टी20 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हुआ ये खिलाड़ी