Team India Will Have To Do These 5 Things To Win The World Cup 2023

Team India: टीम इंडिया (Team India) के लिए अबतक वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) बहुत अच्छा जा रहा है, भारत ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों मैच में उन्हें जीत मिली है. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 की विजेता का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया इस वक़्त अपने अच्छे फॉर्म से गुजर रही है. चाहे वह गेंदबाजी में हो या बल्लेबाजी. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी मनसा साफ़ कर दी है. लेकिन टीम इंडिया के लिए अब कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें टीम इंडिया को काम करने की जरूरत है. आइए जानते हैं उन पांच चीजों के बार में जिसमे टीम इंडिया धयान रखने की जरूरत है.

Team India को सभी मैच जीतने की करनी होगी कोशिश

Team India

टीम इंडिया से अब तक 3 मैच खेले हैं और सभी में उन्हें जीत हासिल हुई है. वर्ल्ड कप 2023 में हर टीम को 9 मैच खेलना है. ऐसे में टीम इंडिया को और 6 मैच खेलने हैं. टीम इंडिया को कोशिश करनी होगी की अपनी सभी मैच में उन्हें जीत मिले। इससे टीम इंडिया का मनोबल काफी ऊंचा रहेगा। अगर टीम इंडिया ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो आगे की राह उनकी आसान हो जाएगी। कैसी भी टीम को सेमाइफाइनल खेलने के लिए 7 मुकाबले जीतने होंगे तभी उनकी सेमाइफाइनल मे जगह पक्की मानी जाएगी।

Team India बल्लेबाजी को और मजबूत बनाए

Virat Kohli Or Kl Rahul

टीम इंडिया के बल्लेबाज इस समय अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया को इस बात का ध्यान रखना होगा की उनके मिडिल आर्डर के बल्लेबाज फॉर्म में रहे. बल्लेबाजी टीम इंडिया की मजबूत पक्ष है और बल्लेबाजी पर टीम इंडिया की बहुत दारोमदार है. टीम इंडिया के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अच्छे टच में दिख रहे हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक शतक भी जड़ा था. विराट कोहली ओर केएल राहुल ने भी अबतक अच्छी बल्लेबाजी की है।

Team India गेंदबाजी को करें बेहतर

Siraj

टीम इंडिया के लिए हमेसा से गेंदबाजी एक चिंता का विषय रहा है. ऐसे में टीम इंडिया इस मामले में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहेगी। हालाकिं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज अच्छे फॉर्म में हैं. वहीं टीम इंडिया के स्पिनर भी अच्छे दिखे हैं. बाएं हाथ के गेंदबाज कुलदीप यद् बहुत अच्छे फॉर्म में है और टीम इंडिया को उनकी गेंदबाजी से बहुत उम्मीद होगी। लेकिन टीम इंडिया अपने बोलिंग लाइनअप को और बेहतर करने की कोशिश करेगी।

Team India खिलाड़ी के फिटनेस पर दें धयान

Rohit Sharma

किसी भी खिलाड़ी के लिए उनकी फिटनेस बहुत माइने रखती हैं और खास कर के वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में. टीम इंडिया मैनेजमेंट को इस बात का ध्यान रखना होगा की उनके किसी भी खिलाड़ी को लेकर कोई भी फिटनेस प्रॉब्लम ना आए. वर्ल्ड कप 2023 में पहले ही कई टीमों के खिलाड़ी फिटनेस के कारण बहार हो चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया की मानगेमेट टीम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेगी। टीम इंडिया पहले ही ऋषभ पंत को फिटनेस के कारण टीम ने नहीं ले सकी है और अब रिस्क नहीं लेना चाहेगी।

Team India को अपनी रणनीति पर देना होगा ध्यान

Team India

किसी भी टीम को मैच जीतने के लिए सही प्लानिंग की जरूरत होती है. ऐसे में अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतना है तो सही प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरना होगा। अभी तक तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सही प्लानिंग के साथ खेला है. रोहित अपनी प्लानिंग के लिए जाने जाते हैं और इस चीजों को रोहित ने बार-बार मैदान में साबित भी किया है. अगर टीम इंडिया को इस साल वर्ल्ड कप जीतना है तो हर टीम के साथ एक अलग प्लान के साथ खेलना होगा।

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Points Table: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल, यहां जानिए टीम रैंकिंग, नेट रन रेट की पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को भारी नुकसान, तो भारत-पाकिस्तान का कुछ ऐसा है हाल

"