Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम घरेलू सरजमीं पर टी20 श्रृंखला खेलेगी और बीसीसीआई ने इसका पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाले इस सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाल सकते हैं।
हार्दिक संभालेंगे कमान
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर दी थी। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का नया टी20 कप्तान नियुक्त किया गया। मगर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला से सूर्या को ब्रेक दिया जा सकता है। उन्हें इसके बाद खेली जाने वाली वनडे सीरीज की तैयारी के लिए समय दिया जा सकता है, जिससे वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकें। ऐसे में सूर्या के स्थान पर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ओमान ने किया भारत के टॉप क्रिकेटर को साइन, अब हमेशा के लिए वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट
ऐसा है कार्यक्रम
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी, जबकि वनडे श्रृंखला का आगाज 6 फरवरी से होगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह भारत की अंतिम वाइट बॉल सीरीज हैं। ऐसे में चयनकर्ता टी20 श्रृंखला के लिए युवा खिलाड़ियों को मैदान पर उतारकर सीनियर खिलाड़ियों को वनडे प्रारूप की तैयारियों के समय देना चाहेगी।
ईशान – अर्जुन को मिलेगा मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हो सकती है। वे पिछले लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह हासिल कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं हर्षित राणा और मयंक यादव को भी अंग्रेजों के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिल सकती है।
ENG के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…गाबा के बीच संजू सैमसन का गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा, बल्ले से धुनाई करते हुए ठोका शतक