2. दिलीप वेंगसरकर
टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप के दूसरे संस्करण मे भाग नही लिया। पहला संस्करण जीतने के बाद टीम इंडिया सीधे तीसरे संस्करण एशिया कप 1988 में खेलने पँहुची,इस बार टीम इंडिया की कप्तानी दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) कर रहे थे। टीम इंडिया ने दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में दूसरे संस्करण की विजेता रही श्रीलंका को हराकर एक बार फिर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) टीम इंडिया को एशिया कप जीताने वाले दूसरे कप्तान है।