Champions Trophy 2025: अगला आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है। पहले इसका आयोजन केवल पाकिस्तान में होना था। मगर भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया। ऐसे में अब यह मेगा इवेंट हायब्रिड मॉडल में खेला जा सकता है। लगभग तय हो चुका है कि भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। वहीं, कथित रूप से अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने टीम इंडिया के खिलाड़ी भी शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं।
इन खिलाड़ियों का हुआ चुनाव
टीम इंडिया को अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय स्क्वाड में अधिक से अधिक स्पिन ऑलराउंडर शामिल किये जा सकते हैं। इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार रेड्डी जैसे मीडियम पेसर, जो तूफानी बल्लेबाजी भी करते हैं, उनकी टीम में जगह पक्की है। आइये आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय स्क्वाड कैसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: ओमान ने किया भारत के टॉप क्रिकेटर को साइन, अब हमेशा के लिए वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट
हरफनमौला खिलाड़ियों को मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अक्षर पटेल, वाशिंटगन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, रियान पराग, शाहबाज अहमद, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, आर अश्विन और रमनदीप सिंह जैसे खूंखार हरफनमौला खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में जगह दी जा सकती है। ये सभी बल्लेबाजी के अलावा अपनी गेंदबाजी से भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।
सीनियर खिलाड़ियों को भी जगह
ऑलराउंडर्स के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की भी स्क्वाड में जगह निश्चित है। वहीं, विकेटकीपर की भूमिका ऋषभ पंत और केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। आइये चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की पूरी संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंटगन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, रियान पराग, शाहबाज अहमद, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, आर अश्विन, रमनदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…गाबा के बीच संजू सैमसन का गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा, बल्ले से धुनाई करते हुए ठोका शतक