Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उन्हें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह श्रृंखला अगले साल जनवरी तक चलेगी। इसके बाद भी भारतीय खेमे के पास आराम करने का समय नहीं होगा। उन्हें एक के बाद एक द्विपक्षीय श्रृंखलाएं और मल्टीनेशन टूर्नामेंट खेलने हैं। इसी क्रम में टीम इंडिया (Team India) का बांग्लादेश दौरा भी निर्धारित है, जिसके लिए चयनकर्ता दूसरी पंक्ति की टीम को पड़ोसी देश भेज सकते हैं।
अगस्त में खेली जाएगी सीरीज
भारत (Team India) को अगले साल अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर जाना है, जहां दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे और फिर इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इन दो वाइट बॉल सीरीज से पहले भारत को इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों खेलनी और बाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर दो मुकाबलों की रेड बॉल श्रृंखला खेलनी है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को भेजने का फैसला लिया जा सकता है।
वैभव सूर्यवशीं को मिलेगा मौका
हाल ही में 13 वर्ष के वैभव सूर्यवशीं को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ रूपये देकर अपने खेमे में शामिल किया। उनकी प्रतिभा को देखते हुए माना जा रहा है कि वे जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू कर सकते हैं और युवा बल्लेबाज को आजमाने के लिए चयनकर्ताओं के पास बांग्लादेश दौरे से बेहतर मौका नहीं होगा। ऐसे में उन्हें इंडिया की B स्क्वाड के साथ पड़ोसी देश भेजा जा सकता है। उनके अलावा अन्य कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है।
सूर्यकुमार यादव करेंगे अगुवाई
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करेंगे। उनकी अगुवाई में रियान पराग, रिंकू सिंह के अलावा नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ी भी बांग्लादेश के छक्के छुड़ाते हुए नजर आएंगे। इतना ही नहीं लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड से बाहर चल रहे ईशान किशन की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
BAN दौरे के लिए भारत की संभावित टी20 स्क्वाड –
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आवेश खान।