Team India का चौथे टेस्ट के लिए “मास्टरप्लान”, अगले मैच में टीम से बाहर होंगे ये दो खिलाड़ी,उनकी जगह शामिल किए जाएंगे ये धांसू मैच विनर∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद श्रंखला के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के भी समीकरण बदल गए हैं। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अब टीम टीम इंडिया(Team India) के पास अब 2-1 की बढ़त है। तीसरे टेस्ट में कंगारुओं से मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया(Team India) के लिए अब आखिरी मुकाबला करो या मरो का हो गया है। अगर टीम इंडिया(Team India) आखिरी टेस्ट जीत लेती है तो वह ऑस्ट्रेलिया के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। हालांकि इसके लिए टीम इंडिया(Team India) को कुछ गलतियों को सुधारने की जरूरत है।
बल्लेबाजों ने किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया(Team India) की कमियां खुलकर उजागर हुई हैं। साथ ही कुछ खिलाड़ी अपने खराब प्रदर्शन के चलते आलोचकों के भी निशाने पर आ गए हैं। विराट कोहली सहित उपरी क्रम के बल्लेबाज रन बनाने में लगातार नाकाम रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर विराट कोहली(35), शुभमन गिल(26),कप्तान रोहित शर्मा(24),श्रेयस अय्यर(26), विकेटकीपर केएस भरत(20) रन बनाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
आखिरी टेस्ट के लिए टीम में बदलाव की संभावना

टीम इंडिया(Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि यह काम आसान नहीं होने वाला है। टीम इंडिया(Team India) को अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा साथ ही टीम में भी कुछ बदलाव करने की जरूरत है।
विकेटकीपर केएस भरत ने तीन टेस्ट की पांच पारियों में महज 57 रन ही बनाए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैच में वह बेंच पर बैठे हुए दिख सकते हैं। उनकी जगह टीम इंडिया(Team India) के ही बल्लेबाज ईशान किशन अगले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही मोहम्मद सिराज की जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टीम में स्थान मिल सकता है। ऐसा हुआ तो टीम इंडिया(Team India) अगले मैच में तीन स्पिनर के साथ खेलती हुई दिखाई देगी।
करो या मरो का मैच

इंदौर में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया(Team India) की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में कप्तानी संभाली स्टीव स्मिथ ने और उन्होंने वो करिश्मा कर के दिखाया जिसके लेए वह पहले जाने जाते थे और जिसकी उन्हें जरूरत भी थी। दूसरी तरफ रोहित शर्मा इस मैच को बुरे सपने की तरह भुलाना चाहेंगे और मैच से काफी कुछ सीखकर अगले मैच के लिए खुद को तैयार करना चाहेंगे। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा अंतिम टेस्ट मैच 17 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।
रितेश देशमुख की पत्नी के साथ विराट कोहली ने लिफ्ट में की ‘गंदी-बात’, VIDEO वायरल होने से मचा हंगामा