Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत ने इस श्रृंखला की शुरुआत शानदार जीत के साथ की थी। मगर दूसरे ही मैच में रोहित एंड कंपनी को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। अब तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मगर इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट (Team India) का एक युग खत्म हो जाएगा।
बदला जाएगा कप्तान – उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज डब्ल्यूटीसी के जारी चक्र में भारत की अंतिम द्विपक्षीय सीरीज है। अगर टीम इंडिया (Team India) यह श्रृंखला नहीं जीत पाती है, तो वे डब्ल्यूटीसी फाइनल भी नहीं खेल जाएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर मिली 3 – 0 की करारी हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई है। ऐसे में अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाता, तो हिटमैन को टीम से बाहर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…गाबा के बीच संजू सैमसन का गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा, बल्ले से धुनाई करते हुए ठोका शतक
यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाया गया है। उनकी अगुवाई में भारत ने पर्थ टेस्ट भी अपने नाम किया था। मगर इसके बावजूद बीसीसीआई रेड बॉल क्रिकेट के लिए नए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा कर सकता है। वर्तमान परिस्थियों को देखते हुए शुभमन गिल को टेस्ट प्रारूप के लिए टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
यह दिग्गज संभालेगा उपकप्तानी
वहीं, उपकप्तानी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है। ऋषभ ने रेड बॉल क्रिकेट में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में अब उन्हें लीडरशिप रोल के लिए चुना जा सकता है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद भारत (Team India) को डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र में अपनी पहली श्रृंखला इंग्लैंड दौरे पर खेलनी है, जो 20 जून से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: ओमान ने किया भारत के टॉप क्रिकेटर को साइन, अब हमेशा के लिए वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट