Team-Indias-Playing-Xi-Announced-Against-Bangladesh-These-4-Players-Including-Virat-Bumrah-Were-Out

IND vs BAN: टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने सफर की शुरुआत काफी अच्छी की है। उन्होंने अपने शुरूआती तीनों मुकाबलों में जबरदस्त जीत दर्ज की। रोहित एंड कंपनी ने पहले ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पटखनी दी, फिर अफगानिस्तान को 8 इसके से हराया और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया।

भारत को अभी भी ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी घातक टीमों से सामना करना होगा। वहीं, नीदरलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ भी भारत के मैच अभी शेष हैं। फ़िलहाल, गुरुवार को नीली जर्सी वाली टीम का सामना बांग्लादेश (IND vs BAN) से होना है और फिर रविवार को वे न्यूजीलैंड से भिड़ेंगे।

IND vs BAN: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव

Team India
Team India

बांग्लादेश के खिलाफ भारत (IND vs BAN) की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम इंडिया (Team India) के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत काफी अच्छी हुई है, लेकिन आगे आने वाले मुकाबले और भी मुश्किल होने वाले हैं, जिसके लिए रोहित एंड कंपनी को तैयार रहना होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ आगामी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट मुख्य खिलाड़ियों को आराम देकर ऐसे खिलाड़ियों को आजमा सकता है, जिन्हे अभी तक टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों गुरुवार को आराम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का 

बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी Team India की प्लेइंग XI

Team India
Team India

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ आगामी मुकाबले में केएल राहुल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को ब्रेक दिया जा सकता है। ये खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। ऐसे में इन्हे आराम की सख्त जरुरत होगी। इनके इनके स्थान पर ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है।

बल्लेबाज: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत को शुभमन गिल ही करेंगे। इसके अलावा तीसरे नंबर और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर क्रम बदल कर खेल सकते हैं। ईशान किशन को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा।

ऑलराउंडर: टीम इंडिया (Team India) अपने आखिरी दो मैचों में तीन हरफनमौला खिलाड़ी मैदान पर उतारे थे। बांग्लादेश के खिलाफ भी रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के प्लेइंग इलेवन में रहने के काफी ज्यादा चांस हैं।

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज अटैक की अगुवाई करेंगे। इसमें उन्हें हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर का साथ मिलेगा। स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें, तो के बार फिर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी एक साथ मैदान पर नजर आ सकती है।

Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर) , रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: शार्दुल ठाकुर होंगे बाहर, तो इस खूंखार खिलाड़ी की होगी एंट्री, बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI 

"