Team India: एशिया कप 2023 का शुभारंभ हो चुका है। गुरुवार तो टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल का सामना सामना हुआ। इस ओपनिंग मैच को पाकिस्तान ने आसानी जीत लिया। बाबर आज़म की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 342/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नेपाली टीम 23.4 ओवर में ही 104 रन बनकर ढेर हो गई।
पाकिस्तान को अब अपना अगला मैच रविवार, 2 सितम्बर को भारत के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी शहर में खेलना है। पाकिस्तान ने भले ही नेपाल को आसानी से हरा दिया, लेकिन भारत के खिलाफ मैच जीतना उसके लिए आसान नहीं होगा। नीली जर्सी वाली टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे कई घातक खिलाड़ी, जो पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ले सकते हैं।
इससे पहले भी कई भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा चुके हैं। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही पांच भारतीय बल्लेबाजों के नाम बताएंगे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं।
इन बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन –

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 1989 से 2012 तक पाकिस्तान के खिलाफ कुल 69 ओडीआई मैचों में 2526 रन बनाए। वहीं, इस मामले में दूसरा स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ 1899 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं। उन्होंने 53 मुकाबलों में 1652 रन बनाए हैं। वहीं, चौथे और पांचवे स्थान पर क्रमशः युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी हैं। युवी से हरी जर्सी वाली टीम के विरुद्ध 1360 रन बनाए हैं, जबकि धोनी के बल्ले से 1231 रन निकले हैं।
यहां देखिए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची –
- सचिन तेंदुलकर – 2526 रन
- राहुल द्रविड़ – 1899 रन
- सौरव गांगुली – 1652 रन
- युवराज सिंह – 1360 रन
- महेंद्र सिंह धोनी – 1231 रन
आखिरी भिड़ंत जीता था भारत

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी इंटरनेशनल मैच 2022 में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जिसमे भारत ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर ये दोनों चिर प्रतिद्वंदी एक दूसरे के आमने सामने होंगे और क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा। आपको बता दें कि यह मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: धोनी का तैयार किया हुआ गेंदबाज एशिया कप 2023 में भारत के लिए बनेगा दिक्कत, रफ्तार से काटता है बवाल