IPL 2023 Auction की शुरूआत से पहले CSK-MI ने BCCI को सौंपी रिटेन-रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट, इन खिलाड़ियों की किस्मत का किया फैसला ∼
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अंत चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2023 (IPL 2023 Auction) का भी बिगुल बजने लगा है। दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल के ठीक दो दिन बाद यानि की 15 नंवबर तक रिटेन और रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट रिलीज होने की खबरें आने लगी हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि आईपीएल 2023 से पहले ही मुंबई इंडियस और सीएसके ने बीसीसीआई को रिटेल और रिलीज प्लेयर्स के नाम कि लिस्ट सौंप दी है। तो आइए इस लेख के जरिये जानते है कि इन खिलाड़ियों को किस फ्रेंचाइजियों ने रिलीज किया है साथ ही किसे रिटेन………
IPL 2023 Auction की तैयारी में जुटी सभी टीमें

दरअसल आईपीएल 2023 (IPL 2023 Auction) की की तैयारी में जुटी मुंबई इंडियंस और सीएसके फ्रेंचाईजी ने बीसीसीआई को हाल ही में रिटेन और रिलीज़ प्लेयर्स की लिस्ट सौंपी है। जिसमें कुछ खिलाड़ी टीम से रिलीज किए गए है, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को टीम में रिटेन किया गया है। ईएसपीएनक्रिकइंन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों पहले आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL 2023) की तारीख का खुलासा किया गया है। बता दें कि केरला के कोच्चि शहर में 23 दिसंबर को IPL का ऑक्शन आयोजित किया जाएगा।
मुंबई इंडियस ने अपने पांच खिलाड़ियों को किया रिलीज
CSK and Mumbai Indians have submitted their retained and released players list to the BCCI. (Reported by Zee24).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2022
बता दें कि मुंबई इंडियस ने अपने स्क्वॉड से 5 खिलाड़ियों को आईपीएल 2023 (IPL 2023 Auction) से पहले रिलीज कर दिया है, जिसमें वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का नाम भी शामिल है। पोलार्ड के अलावा मुंबई इंडियंस ने फेबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, टीमल मिल्स, मयंक मारकंडे और ऋतिक शौक़ीन को भी रिलीज किया हैं। वहीं दूसरी ओर रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट में, रोहित शर्मा, देवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेनियल सैम्स, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, ट्रिस्टन स्टब्स और तिलक वर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं।
सीएसके ने बीसीसीआई को सौंपी अपने फाइनल खिलाड़ियों की लिस्ट

गौरतलब है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम सीएसके ने बीसीसीआई (BCCI) को अपनी खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है। सीएसके में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को रिटेन किया है। आईपीएल के पिछले संस्करण के बाद माना जा रहा था कि इस बार जडेजा टीम से अलग हो जाएंगे और दूसरी टीम के साथ खेलेंगे। लेकिन सीएसके की नई लिस्ट के साथ ये खबरें महज कोरी अफवाह साबित हो गई है।
लिहाजा, टीम ने महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मोईन अली, डेवॉन कॉनवे को रिटेन किया है और अपने 4 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है, जिसमें क्रिस जॉर्डन, एडेन मिलने, नारायण जगदीशन और मिचेल सेंटनर जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़िये :