IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का ऑक्शन (IPL 2026 Auction) 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है. जिसके लिए कुल 350 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. हालांकि सिर्फ 77 स्लॉट ही खाली है. ऐसे में सभी 10 फ्रेंचाइजियां धुंरधर खिलाड़ियों को ही टीम में शामिल करना चाहेगी. लिहाजा, उन खिलाड़ियों को खरीदार मिलना मुश्किल है, जिनकी उम्र के पार हो चुकी है. चलिए तो आगे उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो आईपीएल (IPL 2026 Auction) के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं…..
1.जलज सक्सेना-39
लिस्ट में पहला नाम भारतीय ऑलराउंडर जलज सक्सेना का है, जो कि आईपीएल 2026 के ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में शामिल हैं. खास बात ये है कि जलज की उम्र 39 साल है. हालांकि वह घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि 500 विकेट ले चुके हैं. बता दें कि जलज सक्सेना ने 2014 से अपने आईपीएल करियर की शुरूआत की थी. अब तक वह मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. हालांकि उन्हें खुद को साबित करने का कम ही मौका मिला. आईपीएल 2026 के ऑक्शन में जलज का बेस प्राइस 40 लाख रुपये है.
2. उमेश यादव-38
उमेश यादव भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रहे हैं. साथ ही वह आईपीएल इतिहास के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक कहे जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 148 मैच खेले हैं. हालांकि आईपीएल 2025 में उमेश यादव अनसोल्ड रह गए थे. हाल ही में 38 साल के भारतीय गेंदबाज को विदर्भ ने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुना है. आईपीएल 2026 के ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में उमेश का बसे प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है. लेकिन वह अनसोल्ड रह सकते हैं.
3.रिचर्ड ग्लीसन-38 साल
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड ग्लीसन ने 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. जबकि 2025 में वह मुंबई इंडियंस में शामिल थे. अब तक 38 साल के रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) ने आईपीएल में सिर्फ तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो विकेट हासिल किए. वहीं, रिचर्ड ग्लीसन आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.
4.ड्वेन प्रिटोरियस (37)
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में शामिल होने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन उन्होंने 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. बता दें कि आईपीएल में उन्होंने कुल सात मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 6 विकेट चटकाए. वहीं, आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रिटोरियस का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें : ‘अंडरडॉग’ साबित होंगे ये 3 खिलाड़ी, IPL 2026 ऑक्शन में ले जाएंगे करोड़ों की रकम
‘अंडरडॉग’ साबित होंगे ये 3 खिलाड़ी, IPL 2026 ऑक्शन में ले जाएंगे करोड़ों की रकम
