3. शेन वॉटसन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) 2016 और 2017 में आरसीबी (RCB) के लिए खेले थे. लेकिन आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. इसके बाद वॉटसन 2018 से 2020 तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बने। चेन्नई टीम में रहते हुए उन्होंने कुछ कमाल की पारियां खेलीं। साल 2018 में उन्होंने फाइनल मुकाबले में चेन्नई के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. आरसीबी छोड़ने के बाद उन्होंने चेन्नई टीम के लिए तीन सीज़न खेले और कुल 1,252 रन बनाए।