BCCI: रोहित शर्मा और कोहली इन दिनों वनडे सीरीज की वजह से खबरों में छाए हुए. कोहली ने जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. वही, रोहित शर्मा की परफॉर्मेंस औसत थी. दोनों दिग्गज खिलाड़ी वनडे और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन ODI में दोनों का बल्ला खूब बोल रहा है. कोहली तो शतक से नीचे बात ही नहीं कर रहे हैं. हालांकि, धुंआधार पारियों के बावजूद बीसीसीआई (BCCI) रोहित और विराट कोहली को झटका देने का मन बना चुकी है.
BCCI रोहित-कोहली से छिनेगा A ग्रेड
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बीसीसीआई (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए प्लस में शामिल हैं. जिस वजह से दोनों को हर साल बीसीसीआई द्वारा 7 करोड़ रूपये सैलरी मिलती है. लेकिन दोनों दिग्गज अब इस ग्रेड से बाहर हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके रो-को को अब ए प्लस से बी ग्रेड में शामिल किया जा सकता है. यानी की रोहित और विराट का टीम इंडिया में डिमोशन होने वाला है. हांलाकि, अभी तक भारतीय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
क्यों ग्रेड ए+ से बाहर होंगे रो-को
ग्रेड ए प्लस में कौन-कौन खिलाड़ी?
बीसीसीआई (BCCI) के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 में अभी ग्रेड ए प्लस में सिर्फ चार खिलाड़ियों के नाम मौजूद हैं. जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा का नाम शामिल हैं. लेकिन अब 2026 में रोहित शर्मा और विराट कोहली का डिमोशन हो जाएगा. ग्रेड ए प्लस में अब सिर्फ बुमराह और जडेजा रह जाएंगे. वहीं, ग्रेड A में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत का नाम है. अब उम्मीद की जा रही है वनडे और टेस्ट की कप्तानी मिलने के बाद गिल बीसीसीआई की लिस्ट में A+ ग्रेड में शामिल होंगे.
