The Captain Of The Team Suddenly Changed Before Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है जिसे शुरू होने में अब ज्यादा दिनों का समय नहीं बचा है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 प्रमुख टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसके लिए टीमों में बदलाव भी कर दिए गए है।

इन सब के बीच इस मेगा इवेंट के लिए एक टीम का अचानक कप्तान बदल दिया गया है। तो कई सीनियर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। तो आइए जानते है कौन है वो खिलाड़ी जो संभलेगा टीम की कमान…

Champions Trophy 2025 से पहले बदला इस टीम का कप्तान

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी पर 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के लिए स्टीव स्मिथ के हाथों में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें, नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट के चलते इस इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। इसके साथ ही जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

मार्कस स्टोइनिस ने अचानक से संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद वह भी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। अब मिचेल स्टार्क ने व्यक्तिगत कारणों के चलते अपना नाम मेगा टूर्नामेंट से वापस ले लिया है। जिसके बाद कंगारू टीम में बढ़े बदलाव देखने को मिले है।

यह भी पढ़ें: फैंस को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह के साथ ये दिग्गज गेंदबाज भी चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर

सेलेक्टर्स ने दिया अपडेट

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

ऑस्ट्रेलिया चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने तेज गेंदबाज स्टार्क को लेकर अपडेट देते हुए कहा, ‘हम मिच (मिचेल स्टार्क) के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। स्टार्क को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए बहुत सम्मान दिया जाता है.’

Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा.

यह भी पढ़ें: फैंस को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह के साथ ये 4 दिग्गज खिलाड़ी भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुए बाहर