Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज अगले साल 19 फरवरी से 10 मार्च के बीच होने वाला है। आपको बता दें, इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है। लेकिन बीसीसीआई ने अपने प्लेयर्स की सुरक्षा का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पड़ोसी देश भेजने से साफ इंकार कर दिया है। इस बीच खबर आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म हो जाएगा। तो आइए जानते है कौन है वो तीन खिलाड़ी जिनका क्रिकेट करियर हो जाएगा खत्म।
इन 3 खिलाड़ियों का करियर होगा खत्म
1. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से लेकर अब तक सभी ICC इवेंट में भारतीय की कमान संभाली है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलामी बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले है। ऐसे में अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का संस्करण हिटमैन के लिए बतौर बल्लेबाज या कप्तान अच्छा साबित नहीं होता है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है।
2.रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का दौरा आखिरी साबित हो सकता है। इस ऑलराउंडर ने भारतीय टीम के लिए हमेशा से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग हर डिपार्टमेंट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन वह अब 35 साल के हो चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जडेजा ने हाल ही में विश्व कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके माना जा रहा है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
3. विराट कोहली
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में अहम किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं। अगर, भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपना झंडा बुलंद करने में सफल हो जाता है तो किंग कोहली के लिए वनडे में संन्यास लेने से इससे अच्छा मंच कोई और नहीं हो सकता है। किंग कोहली और हिटमैन दोनों खिलाड़ियों ने ऐसा ही कुछ टी20 विश्व कप 2024 फाइनल जीतने के बाद भी किया था। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि दोनों ही खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है।