Malti Chahar : ‘बिग बॉस 19’ की वजह से मालती चाहर लगातार सुर्खियों में छाई हुई है. बेशक से रिएलटी शो खत्म हो है, लेकिन मालती (Malti Chahar) किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी हुई है. मालती ने अपनी खूबसूरती और मासूमियत से दर्शकों का दिल जीत लिया था. बिग बॉस 19 के आखिरी हफ्ते तक वह शो का हिस्सा रही थी. वहीं, हाल ही में मालती (Malti Chahar) ने एक इंटरव्यू दिया है, इस दौरान उन्होंने कास्टिंग काउच पर अपना अनुभव बताया. चलिए तो जानते हैं कि मालती चाहर के साथ क्या हुआ?
Malti Chahar के साथ हुई घिनौनी हरकत
दरअसल, हाल ही में मालती चाहर (Malti Chahar) ने सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर के बारे में खुलकर बातें की. लेकिन मालती का उस पल दर्द झलक पड़ा, जब उन्होंने अपने साथ हुए एक वाकया का जिक्र किया. मालती ने बताया कि, जब मैं इंडस्ट्री में नई थी तब मेरे पिता की उम्र के एक डायरेक्टर ने मुझे किस करने की कोशिश की थी. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, मैं एक प्रोजेक्ट के लिए उनसे अक्सर मिला करती थीं. लेकिन जब प्रोजेक्ट खत्म हुआ तो मैने उन्हें साइड हग किया. लेकिन उन्होंने मुझे लिप किस करने की कोशिश की.
मालती चाहर (Malti Chahar) ने आगे बताया कि, उस पल में हैरान रह गई थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हुआ है? मैंने उन्हें उसी समय टोक दिया था, और उस दिन के बाद मैं उनसे कभी नहीं मिली. वो उम्र में काफी बड़े थे और मैं उन्हें अपने पिता की समान मानती थी. लेकिन इस घटना से मुझे सीख मिली किसी को अपने पिता की समान नहीं समझना चाहिए. मुझे इस घटना ने काफी अंदर तक तोड़ दिया था.
अनुष्का से भी ज्यादा खुबसूरत और हॉट है दीपक चहर की पत्नी, तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
