The-Excitement-Of-Ipl-2025-Will-Start-Again-These 2 Teams Will Face Each Other In The First Match
the-excitement-of-ipl-2025-will-start-again-These 2 teams will face each other in the first match

IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) फिर से लौटने को तैयार है। सीमा पार बढ़ते तनाव के कारण टूर्नामेंट को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था, जिससे फैंस मायूस हो गए थे। लेकिन अब हालात सुधर रहे हैं और टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने के लिए तैयार है।

बीसीसीआई ने फ्रेंचाइज़ियों को सतर्क कर दिया है और शुरुआती मैच को लेकर भी संकेत मिल चुके हैं। खास बात ये है कि IPL के पहले मुकाबले में दो मजबूत टीमें आमने-सामने होंगी।

IPL 2025 के दूसरे फेज में इन दो टीमों में होगी पहली भिड़ंत

Ipl 2025

रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दूसरे फेज का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा सकता है। यह मैच पहले धर्मशाला में आयोजित होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते इसे बीच में ही रद्द कर दिया गया था।

IPL 2025 का दूसरा फेज टीमों के लिए करो या मरो जैसा होगा। कई टीमें अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं और हर मैच की अहमियत काफी बढ़ चुकी है। खासकर दिल्ली, लखनऊ और हैदराबाद जैसी टीमें हर मुकाबले में जीत के साथ समीकरण मजबूत करना चाहेंगी।

यह भी पढ़ें-नहीं सुधर रहा पाक! लगातार दूसरे दिन सीजफायर का किया उल्लंघन, राजस्थान और J&K में दिखाई दिए ड्रोन, लागू हुआ ब्लैकआउट

BCCI ने जारी किया अलर्ट, फ्रेंचाइज़ियों को दिए निर्देश

BCCI ने सभी दस IPL फ्रेंचाइजी को मंगलवार तक टीमों को दोबारा इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए मैचों को चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में कराने की योजना बनाई है।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के स्थगन से पहले 58 मुकाबले पूरे हो चुके थे। ऐसे में अब सिर्फ 12 लीग मैच और प्लेऑफ के 4 मुकाबले बचे हुए हैं। प्लेऑफ और फाइनल सहित इन मैचों को संपन्न कराने के लिए कम से कम दो हफ्ते का समय जरूरी है।

BCCI इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) को समय पर खत्म करने के लिए वेन्यू मैनेजमेंट पर खास फोकस कर रही है। चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे मैदानों पर शेड्यूल को सटीक तरीके से बांटा जाएगा। इसके लिए फ्रेंचाइज़ियों को यात्रा में सहयोग करने को कहा गया है।

खिलाड़ियों की वापसी बनी चुनौती

आईपीएल 2025 (PL 2025) के निलंबन की घोषणा के तुरंत बाद, विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ अपने-अपने देशों को लौट गए थे। अब BCCI को सबसे बड़ी चुनौती उनकी समय पर वापसी सुनिश्चित करने की है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 रीस्टार्ट होने के बाद भी भारत नहीं आएंगे ये 5 खिलाड़ी, अगले साल भी खेलने के किया इनकार!