2.अलजारी जोसेफ

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम ने 11.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। कैरेबियाई टीम के तेज गेंदबाज जोसेफ ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए बहुत खराब प्रदर्शन किया, 3 मुकाबलों के दौरान यह केवल एक विकेट लेने में ही कामयाब हो पाए इस दौरान इनकी ईकानमी रेट 9.40 रही है। फैंस के मुताबिक इनका खराब प्रदर्शन करना भी टीम के हार की वजह रही है।
3.यश दयाल

भारत के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के नीलामी में 5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था। आरसीबी की फ्रेंचाईजी को भी इनसे खूब उम्मीदें थी लेकिन यह भी मन मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए है। तेज गेंदबाज यश दयाल के नाम 5 मैचों में केवल 5 विकेट ही ले पाए हैं। फैंस के मुताबिक यश दयाल का फ्लॉप होना भी टीम के हार के कारणों में से एक रहा है।