The Flop Of These 3 Expensive Players Of Rcb In Ipl 2024 Is Also One Of The Reasons For Rcb'S Defeat.

2.अलजारी जोसेफ

Alzarri Joseph
Alzarri Joseph

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम ने 11.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। कैरेबियाई टीम के तेज गेंदबाज जोसेफ ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए बहुत खराब प्रदर्शन किया, 3 मुकाबलों के दौरान यह केवल एक विकेट लेने में ही कामयाब हो पाए इस दौरान इनकी ईकानमी रेट 9.40 रही है। फैंस के मुताबिक इनका खराब प्रदर्शन करना भी टीम के हार की वजह रही है।

यह भी पढ़ें ; ‘अब जिम्मेदारी लेनी होगी….’ लखनऊ सुपर जाइंट्स को शिकस्त देने के बाद ऋषभ पंत ने भरी हुंकार, अपने ही खिलाड़ी को दे डाली चेतावनी

3.यश दयाल

Yash Dayal
Yash Dayal

भारत के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के नीलामी में 5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था। आरसीबी की फ्रेंचाईजी को भी इनसे खूब उम्मीदें थी लेकिन यह भी मन मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए है। तेज गेंदबाज यश दयाल के नाम 5 मैचों में केवल 5 विकेट ही ले पाए हैं। फैंस के मुताबिक यश दयाल का फ्लॉप होना भी टीम के हार के कारणों में से एक रहा है।

यह भी पढ़ें ; ‘इसे कहते हैं घर में घुसकर मारना’, दिल्ली ने LSG को होम ग्राउंड पर चटाई धूल, फैंस ने पंत और जेक फ़्रेसर तारीफ में पढ़े कसीदें

"