The Mischievous Indian Fans Abused The Bangladeshi Fan After The Match
The mischievous Indian fans abused the Bangladeshi fan after the match

टीम इंडिया (Team India) के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। उन्होंने अपने शुरूआती चारों मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है। रोहित एंड कंपनी ने पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर अफगानिस्तान व पाकिस्तान और गुरुवार को बांग्लादेश को पटखनी देकर अपनी लगातार चौथी जीत हासिल की।

अब नीली जर्सी वाली टीम का सामना रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से होगा। मगर इसी बीच भारत और बांग्लादेश के मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ उधमी भारतीय फैंस बांग्लादेशी फैंस को परेशान करते नजर आ रहे हैं।

भारतीय फैंस की घटिया हरकत हुई कैमरे में कैद

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेले गए मुकाबले की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें कुछ भारतीय फैंस बांग्लादेश क्रिकेट (Bangladesh Cricket Team) टीम के सुपर फैन शोएब अली के साथ बदमाशी करते नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया की जर्सी पहने भारतीय फैंस ने शोएब के खिलौने वाले टाइगर के साथ हैवानियत करते हुए उस पटक – पटक कर फाड़ दिया।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 2 से 3 भारतीय फैंस शोएब टाइगर के नाम से मशहूर बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के सुपर फैन के टाइगर को पूंछ से पकड़कर उछालते हैं और हवा में घुमाते हैं। बदमाश युवक इतने में ही नहीं रुकते वे टाइगर को कुर्सियों पर जमकर पटकते हैं। इस दौरान सॉफ्ट टॉय की सिलाई उधड़ जाती है और उसके अंदर की रुई हवा में उड़ने लगती है। खिलौना बर्बाद होते ही उधमी युवकों के दिल को ठंडक मिल जाती है और वे उसे वहीं फेंक देते हैं। बाद में शोएब फटे हुए खिलौने के साथ काफी दुखी दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने लपका हवाई छलांग लगाकर अद्भुत कैच, फिर फिल्डिंग कोच ने भी ठोक दिया सलाम

अन्य भारतीय फैंस ने मांगी माफ़ी

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

इस वाकिए एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बंगलदेश फैंस अपने साथ ही इस घटना के बारे में बात कर रहा है। साथ ही कुछ अन्य भारतीय फैंस इस घटिया हरकत के लिए माफ़ी मांगते भी नजर आ रहे हैं।

दूसरी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बांग्लादेशी फैन कह रहा है कि हार-जीत चलती रहती है। क्रिकेट (Cricket) सज्जनों का खेल है। इसमें ऐसा नहीं होना चाहिए। इस दौरान वहां मौजूद टीम इंडिया का एक फैन कहता है कि केवल 10 फीसदी दर्शक ऐसे होते हैं, जो इस तरह की हरकतें करते हैं, बाकी सब एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं। साथ ही नेक दिल भारतीय फैन ने अपील करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर! अब ये खूंखार खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...