Virat Kohli : विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं, और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बैक टू बैक शतक जड़े. लेकिन एक समय ऐसा भी आएगा जब कोहली टेस्ट, टी20 के बाद वनडे से भी संन्यास लेंगे. लेकिन इस से पहले भारतीय टीम के लिए विराट कोहली का रिपलेसमेंट ढूंढना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. लेकिन किंग कोहली (Virat Kohli) जैसा खिलाड़ी, जिसमें रन बनाने की भूख हो. समय आने पर अकेले भिड़ जाने का मादा, और ऐसा बल्लेबाज जो लगातार बड़े स्तर पर खुद को साबित करने का दम रखता हो. हालांकि, कोहली जैसे गुण एक युवा खिलाड़ी में साफ दिखाई देते हैं. चलिए तो जानते हैं कौन है ये?
Virat Kohli का रिप्लेसमेंट बनेगा ये खिलाड़ी?
दरअसल, किंग कोहली (Virat Kohli) जैसा ग्रेट खिलाड़ी होना मुश्किल तो है. लेकिन युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल में कोहली की झलक दिखाई देती है. उन्होंने कई मौको पर खुद को साबित किया है. यशस्वी ने अपने बल्ले से चयनकर्ताओं की जवाब दिया है कि, मुश्किल समय में वह टीम इंडिया का संकटमोचन बन सकते हैं. बता दें कि युवा ओपनर निडर और आक्रामक शैली के लिए जाना जाता है.
उन्होंने अपने सीमित करियर में कई बार कर दिखाया है कि, वह दबाव में खेलना जानते हैं. इसलिए जायसवाल को तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी माना जा सकता है. यदि बीसीसीआई उन्हें लगातार वनडे में भी मौका देती रही तो वह किंग कोहली (Virat Kohli) की रफ्तार की बराबरी कर सकते हैं.
रनों की भूख बनाती है यशस्वी को दूसरा विराट
टेस्ट क्रिकेट हो या ODI शुभमन गिल नंबर 3 या 4 के लिए परफेक्ट हैं. लेकिन ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल जैसा खिलाड़ी होना दूध में घी जैसा है. जो रनों के साथ ज्यादा देर तक पिच पर टिकने की क्षमता रखता है. यशस्वी जायसवाल को देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) की याद इसलिए भी आती है क्योंकि उनके अंदर जमीन से उठकर आसमान तक पहुंचने की भूख है. बड़े से बड़े गेंदबाज भी जायसवाल की बैटिंग के आगे घुटने टेक देते हैं. वहीं, बाए हाथ के इस खिलाड़ी को देखकर भारतीय बैटिंग लाइनअप का भविष्य सुनहरा दिखाई देता है.
कैसा है यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन?
यशस्वी जायवाल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, और अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ क्रिकेट दुनिया में हल्ला मचा दिया. वहीं, अब तक वह भारत के लिए 28 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2511 रन बनाए. जबकि, उन्होंने अभी तक सिर्फ 3 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 72.4 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए. टी20 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यशस्वी ने 23 मुकाबलों में 723 रन जोड़ें.
ये भी पढ़ें : “मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं” यशस्वी जायसवाल ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद दिया भावुक बयान
