World Cup 2023: इस साल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत में खेला जा रहा है. इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस वर्ल्ड कप पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. लेकिन इस वर्ल्ड कप में खेलने आए खिलाड़ियों की पत्नियां भी अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में हैं. इस वर्ल्ड कप में खेल रहे कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनकी पत्नियां अच्छी-अच्छी मॉडल्स के आगे फेल हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 10 क्रिकेटरों की पत्नियों के बारे में।
1. उम्म अहमद शिशिर
उम्म अहमद शिशिर (Umm Ahmed Shishir) बांग्लादेशी ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की पत्नी हैं। वह एक पेशेवर मॉडल नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने पति के साथ एक बंगाली टीवी विज्ञापन में अभिनय किया है। शिशिर देखने में बेहद खूबशूरता हैं. उन्होंने अमेरिका की मिनेसोटा यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. दोनों ने 12 दिसंबर 2012 को ढाका, बांग्लादेश में शादी की और 2015 में उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम अलायना हसन ऑब्रे है।