10. हेरियत पाल्मर
इस लिस्ट में आखिरी नाम ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडाम ज़म्पा (Adam Zampa) की पत्नी का आता है. ज़म्पा की पत्नी का नाम हेरियत पाल्मर (Harriet Palmer) है. दोनों ने साल 2021 में शादी की थी. पाल्मर पेसे से एक मॉडल हैं. उनकी प्रेम कहानी कई साल पहले शुरू हुई थी, हालाकिं उनकी पहली मुलाकात और डेटिंग के शुरुआती दौर का सटीक विवरण निजी है। एडम ज़म्पा अपने निजी जीवन को महत्व देते हैं और इसे लोगों की नज़रों से दूर रखना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य
यह भी पढ़ें: ग्लैन मैक्सवेल की पत्नी हैं भारतीय, जानिए क्या काम करती है और कैसे बना था दोनों का रिश्ता