The Wives Of These 10 Players Playing In World Cup 2023 Are Very Hot.

6. कैमिला हैरिस

David Miller With His Wife

दक्षिण अफ्रीका के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) की पत्नी इस लिस्ट में अगले नंबर पर हैं. मिलर की पत्नी का नाम कैमिला हैरिस (Camilla Harris) है. विड और कैमिला ने 2009 में शादी कर ली और अब तक उनकी कोई संतान नहीं है।डेविड मिलर की तरह कैमिला हैरिस भी एक एथलीट हैं। जबकि मिलर पुरुष क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका और आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं हैरिस ने अपने इंस्टाग्राम बायो में बताया है कि वह एक पोलो खिलाड़ी हैं।