There-Was-An-Uproar-In-The-Team-In-The-Middle-Of-The-Match-The-Vice-Captain-Was-Locked-In-The-Hotel-During-Ranji-Trophy

Ranji Trophy: इस समय भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए सभी टीमें पुरजोर कोशिश कर रही हैं. लेकिन इस टूर्नामेंट के बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिसने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया. दिल्ली और उत्तराखड के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली के एक खिलाड़ी को उनकी ही टीम के अधिकारियों ने खेलने से रोक दिया. इन खिलाड़ियों को होटल में बंद कर दिया गया ताकि ये खिलाड़ी मैच में हिस्सा न ले सकें.

Ranji Trophy में हुआ शर्मनाक काम

Ranji Trophy

अपने क्रिकेट करियर में बेहद खराब दौर से गुजर रहे दिल्ली के बल्लेबाज आयुष बडोनी (Ayush Badoni) को उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच से पहले टीम होटल में रुकने के लिए कहा गया था. क्षितिज शर्मा (Kshitij Sharma) के लिए जगह बनाने के लिए बडोनी को बाहर रखा गया। शर्मा को बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी का करीबी माना जाता है। डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,

“क्षितिज पर खेलने और बडोनी को 15 खिलाड़ियों से बाहर रखने का दबाव था, ताकि उन्हें बीसीसीआई से मैच फीस भी न मिल सके। सिर्फ 15 खिलाड़ियों को मिलती है मैच फीस चूंकि उन्हें खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं थी इसलिए उन्हें होटल में ही रखा गया.”
“टीम मैनेजर को उनके खाने के लिए अलग से इंतजाम करना पड़ा क्योंकि बीसीसीआई इसके लिए भुगतान नहीं करता है. वह नेट्स पर भी नहीं जा सके क्योंकि पंजाब सीए कैंप चल रहा था.”

कैसा रहा मैच का हाल

Team India

दिल्ली के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान यश ढुल उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। ढुल ने 94 गेंदों में 47 रन बनाए और अपनी पारी के दौरान कुल 5 चौके लगाए. वैभव कांडपाल ने 43 गेंदों में 22 रन बनाए, जबकि अर्पित राणा ने 35 गेंदों में 19 रन बनाए। रितिक शौकीन ने 15 रन बनाए, जबकि नवदीप सैनी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। उत्तराखंड के लिए देवेंद्र सिंह बोरा और अभय नेगी ने 3-3 जबकि आकाश मधवाल और दीपक धपाला ने 2-2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: कोहली की कप्तानी में बब्बर शेर थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन रोहित युग में बन गए भीगी बिल्ली

भारत को मिला विराट कोहली से भी खतरनाक खिलाड़ी, रणजी में मचा रहा है कोहराम, जल्द टीम इंडिया में लेगा एंट्री

"