These 15 Indian Players Will Go To Play Champions Trophy 2025! This One Will Become The Captain Of Team India

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने के लिए अगले महीने दुबई जाना है। आपको बता दें, टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में ही खेलेगी। इस मेगा इवेंट के लिए अभी बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उसमें कई बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट में मौका दिया जा सकता है। खबरों की मानें तो टीम इंडिया के स्क्वाड में। बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: शिखर धवन का रिश्ता हुआ पक्का, इस मुस्लिम एक्ट्रेस के साथ बसाने जा रहे घर, सोनाक्षी सिन्हा की हैं बेस्ट फ्रेंड

ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे है। इसी के साथ लोग उनकी कप्तानी की भी कड़ी आलोचना कर रहे है। जिसके चलते माना जा रहा है कि मैनेजमेंट कप्तानी में बड़े बदलाव कर सकती है। रोहित शर्मा अगर कप्तानी से हटाए जाते है तो चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में उनकी जगह भारतीय क्रिकेट बोर्ड स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त कर सकता है।

आपको बता दें, पांड्या वनडे क्रिकेट में रोहित के बाद भारत के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार है। पांड्या के पास कप्तानी का अनुभव हैं। उन्होंने भारत के लिए 3 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 2 मैचों में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था।

CT के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को छोड़ बांंग्लादेश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश