These 15 Players Will Go To Play Champions Trophy 2025, Virat Kohli Announced
Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया पिछले कुछ दिनों से ब्रेक पर है। मगर अब अगले लम्बे समय तक भारतीय टीम को लगातार क्रिकेट खेलने है। हालांकि, सबसे अधिक चर्चा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर हो रही है, जो अगले साल फरवरी – मार्च में पाकिस्तान में खेली जानी है। मगर टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना अभी संदिग्ध बना हुआ है। मगर इसी बीच दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

Virat Kohli: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

Team India
Team India

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी। मगर तब भी बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। ऐसे में भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना बेहद मुश्किल है। मगर इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

यह भी पढ़ें : खत्म हुआ श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर, टीम इंडिया में नहीं मिलेगी एंट्री, इस दिन खलेंगे अपना विदाई मैच

क्या बोले Virat Kohli?

Virat Kohli
Virat Kohli

बीसीसीआई द्वारा शेयर किये गए एक वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के आगामी कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा बयान देते हैं। कोहली ने कहा, “आने वाले समय में हमें 10 टेस्ट मैच और चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। यह काफी मजेदार होगा। काफी सारी यादें बनेंगी और उम्मीद है कि एक टीम के रूप हम सफल होंगे।”

आपको बता दें कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद रोहित एंड कम्पनी 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने चुनी बेस्ट प्लेइंग XI, रोहित-कोहली-धोनी को किया बाहर, इन 5 खिलाड़ियों को दी जगह

"