&Quot;विराट कोहली से खतरनाक है ये 2 बल्लेबाज&Quot; नाथन लियोन ने बताए सबसे बेस्ट खिलाड़ी

Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) एक दशक से क्रिकेट खेल रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 500 से ज्यादा विकेट हैं. अपने एक दशक लंबे टेस्ट करियर में उन्होंने कई शानदार बल्लेबाजों के खिलाफ खेला है और उन्होंने उन तीन बल्लेबाजों को चुना है जिन्हें आउट करना उनके लिए सबसे मुश्किल रहा है। ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी को सिडनी में खेलेगी। डेविड वर्नीर (David Warner) के लिए यह मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा.

Nathan Lyon चुना तीन बेस्ट बल्लेबाज

Nathan Lyon
Nathan Lyon

मौजूदा 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी करने वाले नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के सोशल मीडिया हैंडल पर बात की और विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया, जिनके खिलाफ उन्होंने खेला है। उन्होंने कहा,

“मैंने जिस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिलाफ खेला है, उनमे से बेस्ट चुनना बहुत बहुत कठिन सवाल है। मैं आपको तीन (नाम) दूंगा, वे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स है।उन्हें आउट करने का रहस्य, कुछ ऐसा जिसे करने के लिए मुझे संघर्ष करना होगा, लंबे समय तक उनकी डिफेन्स को चुनौती देने की कोशिश करना होगा।”

500 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे स्पिनर बने Nathan Lyon

Nathan Lyon

नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 23 टेस्ट मैचों में 7 मौकों पर कोहली को आउट किया। लियोन 2011 और 2013 के बीच 6 टेस्ट मैचों में महान सचिन तेंदुलकर को 4 बार आउट करने में कामयाब रहे। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ 8/50 का आंकड़ा भी बेंगलुरु में भारत के खिलाफ आया था। इस बीच लियोन 12 मौकों पर सिर्फ दो बार एबी डिविलियर्स को आउट कर पाए हैं।

उन्होंने पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले क्लब में इंटर किया। वह मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे स्पिनर बने।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने नीतीश राणा को कप्तानी से हटाया, अब ये दिग्गज बना KKR का नया कप्तान

IPL 2024 में प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाएगी मुंबई इंडियंस, नीता अंबानी की इस गलती के वजह से बाहर होगी MI