Team India
Team India

Team India: हर साल लगभग 25 लाख लोग भारत छोड़कर दूसरे देशों में बसने के लिए जाते हैं, जो पूरे विश्व में सबसे अधिक है। मगर पिछले कुछ दशकों में यह आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। केवल 2020 में भारत छोड़ने वालों की तादाद ने 45 लाख को पार कर दिया था। वहीं, साल 2022 में तो सवा दो लाख लोगों ने विदेशी नागरिकता के लिया भारत की सिटिजनशिप भी छोड़ दी थी। इस सूची में कुछ भारतीय खिलाड़ियों (Team India) के नाम भी शामिल हैं। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Team India के इन खिलाड़ियों ने लिया बड़ा फैसला

Virat And Anushka
Virat And Anushka

गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के दूसरे बच्चे यानि अकाय का जन्म लंदन में हुआ था। ऐसे में उसे अपने आप यूनाइटेड किंगडम की नागरिकता मिल गई। इतना ही नहीं हाल के दिनों में रिपोर्ट सामने आई कि विराट अपने पूरे परिवार के साथ इंग्लैंड में ही शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं। इसके चलते कुछ फैंस उनसे नाराज भी हैं। हालांकि, अब विराट के ही कदमों पर और और खिलाड़ी चल रहा है।

यह भी पढ़ेंIPL 2025: SRH की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, ट्रेविस हेड को नहीं, इन 3 खिलाड़ियों को काव्या मारन ने किया रिटेन

यह खिलाड़ी भी विदेश में करवाएगा डिलीवरी

Rohit And Ritika
Rohit And Ritika

भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट और वनडे प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा भी दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह के कई वीडियो उपलब्ध हैं, जिनमें उनका बेबी बम्प नजर आ रहा है। इसी बीच एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आ रहा है। रोहित नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए रितिका को भी अपने साथ ऑस्ट्रेलिया लेकर जाएंगे और वहीं, उनकी डिलीवरी भी होगी। अगर ऐसा होता है, तो उनके बच्चे को ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता मिल जाएगी।

नवंबर से शुरू होगा दौरा

Team India
Team India

भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी और जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। कथित रूप से इस डॉक्टर्स ने रितिका को इस दौरान की ही डिलीवरी डेट दी हुई है। ऐसे में कंगारुओं के देश में भी हिटमैन का दूसरा बेबी जन्म ले सकता है।

यह भी पढ़ेंसाउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित, वर्ल्ड कप जीताने वाले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका

"