These-2-Indian-Players-Will-Rule-World-Cricket-Virender-Sehwag-Made-A-Big-Prediction

Virender Sehwag: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस मैच में टीम इंडिया ने अच्छी पकड़ बना ली है. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की है. लेकिन अब इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. वह दो बल्लेबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को विश्व क्रिकेट का भविष्य बताया है.

Virender Sehwag ने की बड़ी भविष्यवाणी

Virender Sehwag

दूसरे टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों की पारी के बाद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) काफी खुश नजर आए. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर दोनों बल्लेबाजों को लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दोनों बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा,

“दो युवाओं को देखकर ख़ुशी हुई, दोनों की उम्र 25 वर्ष से कम थी और वे इस अवसर पर आगे आए और खड़े हुए। बहुत संभावना है कि ये दोनों अगले दशक या उससे भी अधिक समय तक विश्व क्रिकेट पर हावी रहेंगे।”

इस भारतीय खिलाड़ी ने विराट का डुबोया नाम, किया ऐसा काम देखकर कोहली पकड़ लेंगे अपना माथा

Yashasvi Jaiswal और Shubman Gill ने खेली शानदार पारी

Yashasvi Jaiswal

दूसरे टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने काफी अच्छी पारी खेली. पहली पारी में यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 209 रनों की शानदार पारी खेली. गिल ने दूसरी पारी में शतक लगाया. खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल के लिए यह शतक बेहद अहम था. उन्होंने 104 रन की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों की पारी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

यह भी पढ़ें: चौथे दिन ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 134 रन से रौंदा, भारत की एतिहासिक जीत में चमके ये 2 स्टार खिलाड़ी

"