These 2 Players Are The Saviors For Team India In The Ind Vs Aus Series

IND vs AUS: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। आपको बता दें, इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। इसी कड़ी में आज हम उन दो भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनपर किसी को भरोसा नहीं था लेकिन यही 2 खिलाड़ी कंगारू टीम (IND vs AUS) के खिलाफ टीम इंडिया के संकटमोचन बनकर उभरे है।

टीम इंडिया के संकटमोचन बने ये 2 खिलाड़ी

1. केएल राहुल

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर से अपनी टीम को शर्मनाक स्थिति में जाने से बचा लिया है। केएल राहुल चाहे गाबा टेस्ट (IND vs AUS) में शतक से चूक गए हो लेकिन उन्होंने अपनी 84 रनों की पारी के चलते विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को अकेले पटखनी दे दी। मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल टीम इंडिया के टॉप स्कोरर हैं. इतना ही नहीं वे भारत की तरफ से इस सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले बैटर भी हैं। उन्होंने गाबा टेस्ट की पहली पारी तक 450 से ज्यादा गेंदों का सामना किया है।

आपको बता दें, राहुल पिछेल कई दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। जिसके चलते फैंस को उनसे बिल्कुल उम्मीद नहीं थीं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में राहुल ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी टीम को शर्मनाक हार से बचाया है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4….. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का श्रेयस अय्यर ने किया सूपड़ा साफ, 27 चौके और 7 छक्के के साथ जड़ा शतक

2. रवींद्र जडेजा

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में एक बार फिर भारतीय टीम के लिए संकटमोचन बने है। आपको बता दें, उन्होंने टीम को फॉलोऑन से बचाने के लिए 77 रनों की बेजोड़ पारी खेली। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और 56 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ उन्होंने एक 56 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: आर अश्विन के बाद इन 8 भारतीय खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान, एक साथ फैंस को दिया झटका