These-2-Players-Left-Team-India-And-Joined-Australia-Team-For-World-Cup-2024

Team India: इस साल आईसीसी का एक और बड़ा टूर्नामेंट खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जून महीने में खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर करने जा रहे हैं. सभी टीमें इसकी तैयारी में जुटी हुई हैं. लेकिन अब इस बार वर्ल्ड कप से पहले भारत के दो खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) का साथ छोड़ दिया है. अब ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते नजर आएंगे. ये दोनों खिलाड़ी भविष्य में अपने ही देश के खिलाफ खेलते नजर आएंगे.

Team India के दो खिलाड़ी खेलेंगे टीम के खिलाफ

Team India

दरअसल, साउथ अफ्रीका में अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) खेला जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है. टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में भरत से भिड़ेगी. लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए दो भारतीय खिलाड़ी हरजस सिंह (Harjas Singh) और हरकीरत बाजवा (Harkirat Bajwa) खेलने वाले हैं. दोनों भारत के पंजाब से आते हैं। हरजस सिंह बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं जबकि हरकीरत बाजवा दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर हैं।

अंग्रेजों को धुल चटाकर जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया नया मुकाम, बने टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज

फाइनल में भारत से होगा मुकाबला

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 फरवरी को खेले गए सेमीफइनल में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर लगातार पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया। 245 रन का पीछा करने उतरी टीम ने 12 ओवर में 36 रन पर 4 विकेट खो दिए। लेकिन बाद में सचिन दास और कप्तान उदय सहारन ने पारी को बखूबी संभाला और मैच जिताऊ साझेदारी की. सचिन दास ने 96 रनों की पारी खेली जबकि उदय सहारण ने महत्वपूर्ण 81 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह टीम 11 फरवरी को भारत के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए सेम 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, घमंडी खिलाड़ी बना कप्तान, तो पंत की हुई वापसी

"