Team India: टीम इंडिया (Team India) के दो सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय तक टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। लेकिन एक समय आएगा जब ये दोनों बल्लेबाज क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों जी जगह कौन लेगा? ये सवाल टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बन जाएगा. लेकिन दो बल्लेबाज ऐसे हैं जो अपने क्रिकेट कौशल को निखार रहे हैं। आने वाले समय में ये दोनों खिलाड़ी विराट और रोहित की जगह ले सकते हैं.
Team India के भविष्य है ये दो बल्लेबाज
1. मुशीर खान
मुशीर खान (Musheer Khan) टीम इंडिया (Team India) के टीम बी के अंडर 19 के खिलाड़ी हैं. इस साल की शुरुआत में सीके नायडू ट्रॉफी में उन्होंने शानदार पारी पारी खेली थी. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 339 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी में 34 चौके और 9 छक्के जड़े थे. इस पारी के बाद वो सुर्ख़ियों में आ गए. आपको बता दें मुशीर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई हैं. उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले दिन ही शतक बनाया था. अब वो भविष्य में विराट कोहली कि जगह ले सकते हैं। अभी तो उन्होंने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया है।
2. समीर रिज़वी
समीर रिज़वी (Sameer Rizvi) उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश टी20 टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने वहां शानदार बल्लेबाजी की. रिजवी ने महज 59 गेंदों में अविश्वसनीय 122 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 11 छक्के शामिल थे. ये पारी उनकी कानपुर के खिलाफ आई थी. अब माना जा रहा है कि रिजवी आईपीएल 2024 की नीलामी में अनकैप्ड लिस्ट में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उनके पास रोहित शर्मा की तरह आक्रामक बल्लेबाजी का कौशल है।
यह भी पढ़ें: नाइंसाफी के चलते संजू सैमसन ने बनाया भारत देश छोड़ने का मन, अब इस मुल्क से खेल सकते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट