2. जैती खेड़ा

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में दिखाई देने वाली महिला प्रज़ेंटर्स की लिस्ट में अभिनेत्री जैती खेड़ा (Jaiti Khera) का नाम भी शामिल है। जैती खेड़ा कोटा फैक्ट्री 2 और दिल्ली क्राइम सीजन 1 में अपने अभिनय से जलवा बिखेर चुकी है। इसके साथ ही जैती खेड़ा (Jaiti Khera) आईपीएल में महिला प्रज़ेंटर के रूप में काम कर चुकी है। जैती खेड़ा भी बहुत खूबसूरत है और यह एशिया कप 2023 में बतौर महिला प्रज़ेंटर के रूप में दिखाई देंगी। जैती सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी सक्रिय रहती है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 हजार से अधिक फालोवर्स है। अक्सर इन्हे अपनी फोटो और वीडियो डालते हुए देखा जाता है।