These 3 Fast Bowlers Will End Jasprit Bumrah Career, Will Get A Chance In Team India Soon

मोहित शर्मा

Mohit Sharma

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) एक ऐसा नाम जो आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा था. उन्होंने डेथ ओवर में अपनी गेंदबाजी से दुनियाभर को चकित कर दिया था. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से हर किसी को अपना कायल बना लिया था. मोहित शर्मा यॉर्कर गेंद फेंकने में काफी ज्यादा एक्सपर्ट हैं. अगर वो अपनी रण नीति से ना भटके तो अच्छे से अच्छे बल्लेबाजी क्रम के परखच्चे उड़ाने की काबिलियत रखते हैं. जिसका परिचय वो हाल ही में आईपीएल में दे चुके हैं.

मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के लिए 14 मैचों में 27 विकेट झटके थे. उनकी गेंदबाजी देख फैंस जस्सी को भी भूल गए थे. यूं तो मोहित शर्मा पहले भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. लेकिन काफी लंबे समय से वो जैसे गायब हो चुके थे. उन्होंने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2015 में खेला था और अब वह 8 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह वर्ल्ड कप 2023 में खास सकते हैं. उन्होंने अब तक भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए 26 वनडे मैच और 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वनडे में 31 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 6 विकेट झटके हैं.