Shree Ram: आज 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इसे लेकर पूरे भारत में खुशी का माहौल है. भारत के अलावा दूसरे देशों में रहने वाले भी हिंदू आज के दिन जश्न मना रहे हैं. कुछ क्रिकेट खिलाड़ी ऐसे हैं जो भगवान श्री राम के बहुत बड़े भक्त हैं। आज हम आपके लिए तीन ऐसे खिलाड़ियों के नाम लेकर आए हैं जो दूसरे देश में रहकर भी भगवान श्री राम (Shree Ram) के बड़े भक्त हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी है.
1. दानिश कनेरिया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) एक हिंदू खिलाड़ी हैं। कनेरिया भगवान श्री राम (Shree Ram) के बहुत बड़े भक्त हैं, वह अक्सर पूजा की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस खिलाड़ी को हिंदू होने के कारण पाकिस्तान टीम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उन्हें टीम में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. टीम के खिलाड़ियों ने उनसे धर्म परिवर्तन कराने की बात भी कही थी. लेकिन उन्होंने मना कर दिया.