Posted inक्रिकेट

वनडे क्रिकेट में कभी OUT नहीं हुए भारत के ये 3 खिलाड़ी, एक तो देखकर लोग बोलते थे ‘यही तो धोनी है!

These 3 Indian Players Have Never Been Out In Odi Cricket
These 3 Indian players have never been out in ODI cricket

ODI: भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन इनका करियर जल्द ही खत्म हो गया. वह सिर्फ 2,3 ही मैच खेल पाए और टीम इंडिया से बाहर हो गए. हालांकि उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड आज भी फैंस के बीच चर्चा का विषय हैं. वहीं, आज हम आपको टीम इंडिया के तीन ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे. जिनका क्रिकेट करियर तो खास नहीं रहा, लेकिन उन्होंने वनडे क्रिकेट (ODI) में आउट ना होने का रिकॉर्ड बनाया. चलिए तो जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी…..

1. भरत रेड्डी

लिस्ट में पहला नाम भरत रेड्डी का नाम शामिल हैं. उन्होंने भारत के लिए 80 के दशक में क्रिकेट खेला था. रेड्डी ने साल 1978 से 1981 तक टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैच खेले थे. लेकिन खास बात ये थी इन तीनों मुकाबलों में वह एक बार भी आउट नहीं हुए. भरत रेड्डी ने दो बार भारत के लिए बल्लेबाजी की थी और दोनों बार ही आबाद रहे. लिहाजा, उनकी करियर छोटा ही था लेकिन वनडे रिकॉर्ड (ODI) में उनका नाम अमर हो गया.

2.सौरभ तिवारी

लिस्ट में दूसरा नाम सौरभ तिवारी का नाम मौजूद हैं. तिवारी को धोनी का भी डुप्लीकेट कहा जाता है. क्योंकि जब उन्होंने टीम इंडिया में एंट्री ली, तब वह थाला की तरह ही लंबे बाल रखने के शौकीन थे. लेकिन वह धोनी की तरह क्रिकेट की दुनिया में ज्यादा समय टीक नहीं पाए. बता दें कि सौरभ ने साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए तीन वनडे मुकाबले (ODI) खेले थे. इस दौरान उन्होंने बल्ले से सिर्फ 49 रन बनाए. हालांकि सौरभ एक बार भी आउट नहीं हुए थे.

3. फैज फजल

लिस्ट में तीसरे नंबर पर फैज फजल शामिल हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 15 जून साल 2016 में डेब्यू किया था. फैन ने भारत के लिए सिर्फ 1 वनडे (ODI) मैच खेला था. जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद फैज फजल टीम इंडिया में दोबारा दिखाई नहीं दिए. हालांकि उन्होंने आईपीएल में फैज फजल ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 2010 से 2011 के दौरान 12 मैच खेले.

ये भी पढ़ें : IPL 2026 : 20 करोड़ तक पहुंच सकती है इन 3 स्टार खिलाड़ियों की कीमत, टीमें लगाने वाली हैं जमकर बोली

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...