IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। जिसमें दोनों टीमे 1-1 की बराबरी पर है। इन सब के बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए है। तो आइए जानते है कौन है ये 3 खिलाड़ी और आखिर क्यों बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को भारत वापस बुलाया है।
इन 3 खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने बुलाया वापस

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को भारत वापस बुला लिया है। ये तीनों खिलाड़ी कोई और नहीं तेज गेंदबाज यश दयाल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी है। आपको बता दें, ये तीनों खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर स्क्वॉड में शामिल थे, लेकिन इन्हें अब रिलीज कर दिया गया है। इन 3 खिलाड़ियों को वापस भारत इसलिए भेजा गया है क्योंकि 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है जिसमें ये तीनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट के बीच टीम को लगा बड़ा धक्का, एक साथ 5 खिलाड़ियों ने अचानक लिया सन्यांस, फैंस को दिया सदमा
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तैयार ये खिलाड़ी

बता दें कि मुकेश के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा (IND vs AUS) एक थकाने वाला दौरा साबित हुआ है, क्योंकि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दो मैचों के लिए इंडिया ए टीम के साथ पहले ही वहां मौजूद थे। ऐसे में माना जा रहा है कि वह बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं जो एक सप्ताह के अंदर शुरू हो रही है।
खलील अहमद के चोटिल होने के बाद मिली थी जगह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यश दयाल को शुरू में भारतीय टीम में रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल नहीं किया गया था, लेकिन लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद के चोटिल होने के बाद उन्हें उनकी जगह टीम में शामिल किया था । खबरों के मुताबिक यश पहले ही ऑस्ट्रेलिया छोड़ चुके हैं और आगामी टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश के लिए तैयारी कर रहे हैं। जहां तक सैनी का सवाल है, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दौरे (IND vs AUS) पर केवल एक इंडिया ए मैच खेला है और तब से नेट ड्यूटी पर हैं। यह सभी अब अपने घर जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: डी गुकेश की गर्लफ्रेंड से उठा पर्दा, वर्ल्ड चेस चैंपियन ने खुद बताई लेडी लव की सच्चाई