These 3 Players Are Contenders For Ind Vs Eng Test Series
These 3 players are contenders for IND vs ENG Test series

IND vs ENG: मौजूदा समय में भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, जहां पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत जून के महीने के साथ होगी.

यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा क्योंकि इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होगी. हालांकि यहां रोहित शर्मा की कप्तानी को खतरा होता नजर आ रहा है जिनकी जगह पर तीन धाकड़ खिलाड़ी कप्तानी संभाल सकते हैं.

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह

Ind Vs Eng

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले भी भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं, जिनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. 23 जनवरी 2016 को अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 45 टेस्ट मैंचो में 205 विकेट लिए हैं.

वैसे तो जसप्रीत बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में भारत के बेहतरीन विकल्प है लेकिन जब बात टेस्ट की आती है तो उनसे अच्छा यहां कोई नहीं है. टेस्ट क्रिकेट में 13 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा जसप्रीत ने किया है जो एक कप्तान के रूप में भी अपने आप को साबित कर सकते हैं.

ऋषभ पंत

Ind Vs Eng

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी अगले टेस्ट कप्तान के रूप में दावेदार माना जा रहा है जिन्होंने एक बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में अपना बेहतरीन योगदान दिया है. यही वजह है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर इस खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी मिल सकती है. पंत के पास कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद है जो चतुराई से मैदान पर अपना खेल दिखाते हैं.

इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 43 टेस्ट मैंचो में 2948 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों के खिलाफ ऋषभ पंत के आंकड़े बहुत शानदार है.

यशस्वी जयसवाल

काफी कम समय में तीनों ही फॉर्मेट में अपना नाम बनाने वाले यशस्वी जयसवाल भी भारत के अगले टेस्ट कप्तान (IND vs ENG) बनने के एक मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कई दफा अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से मैनेजमेंट को प्रभावित किया है, जिन्होंने अभी तक 19 टेस्ट मैचो में 1798 रन बनाया है. टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने दो दोहरे शतक भी लगाए हैं.

Read Also: क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बिना एक मैच खेले वर्ल्ड कप से बाहर हुई पाकिस्तान