These 3 Players Flopped In Big Matches, Now Bcci Will Not Give Second Chance In Team India

01.) तिलक वर्मा

Tilak Varma
Tilak Varma

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 में केरॉन पोलार्ड की तरह ताबड़तोड़ चौके और छक्के जड़ने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी हमारी इस लिस्ट में टॉप पर हैं। क्योंकि उन पर अन्य दो खिलाड़ियों का बजाए बीसीसीआई के ज्यादा भरोसा दिखाया। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें पहले तो वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) में जगह मिली और उसके बाद एशियाई गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी उन्हें टीम के साथ चीन भेजा गया।

लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने वहां पर भी काफी ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन किया है और फैंस को भी मायूस किया है। नेपाल के साथ हुए पहले मुकाबले में तिलक वर्मा ने कुल 20 बॉल को अपनी पारी में इस्तेमाल किया और इस दौरान हैरानी की बात यह है कि वह टीम इंडिया (Team India) के लिए केवल 02 रन बना पाए। T20 जैसे फॉर्मेट में मात्र 20 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा से अब शायद ही चयनकर्ताओं को कोई उम्मीद बची है।

हो सकता है उन्हें अगली बार टीम इंडिया (Team India) के लिए मौका ना दिया जाए। वहीं उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक खेले एक अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में उन्होंने केवल 05 रन बनाएं इस दौरान वह लगभग 55 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने में सफल रहे। वहीं 07 इंटरनेशनल T20 मैचों में उन्होंने 138 के स्ट्राइक रेट से कुल 174 रन बनाए हैं। इस दौरान वे एक अर्ध शतक जोड़ने में भी सफल रहे हैं। तिलक वर्मा (Tilak Varma) को भी यहाँ से अपने क्रिकेट को ओर भी ज्यादा निखारना होगा।

 

इसे भी पढ़ें:- IND vs NEP: यशस्वी-रिंकू ने गेंदबाजों का उतारा भूत, तो रवि बिश्नोई ने जमकर उखाड़े स्टंप, टीम इंडिया ने नेपाल को 23 रनों से रौंदकर दर्ज की जीत 

राहुल या अय्यर? सुलझ गई नंबर-4 बल्लेबाज की गुत्थी, रोहित शर्मा ने किया कंफर्म कौन करेगा इस क्रम पर बल्लेबाजी