Team India: टीम इंडिया (Team India) इस वक्त अच्छी फॉर्म से गुजर रही है। टीम में युवा खिलाड़ियों को खूब मौके दिए जा रहे हैं. इन युवा खिलाड़ियों ने भी खुद को साबित किया है. लेकिन टीम इंडिया में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं तो टीम को छोड़ना ही नहीं चाह रहे हैं. 40 साल की उम्र होने के बाद भी इन खिलाड़ियों ने टीम में अपनी जगह बना रखी है, जिसके कारण युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा है. आज हम आपके लिए तीन ऐसे खिलाड़ियों के नाम लेकर आए हैं जो 40 साल के होने के बाद भी टीम में हैं।
1. चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. पुजारा लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। तब से उनकी टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है। पुजारा इस समय 35 साल के हैं। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए फिटनेस बेहद जरूरी है. लेकिन फिर भी वह क्रिकेट नहीं छोड़ना चाहते. उन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं.