Team India : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे अंतिम टी20 मुकाबलें मे टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा। अंतिम टी20 मुकाबला हारने के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 सीरीज को 3-2 के अंतर से अपने नाम कर लिया है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों को वेस्टइंडीज की टीम ने जीता था,जबकि अगले दो मुकाबलों मे टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज को धूल चटाई थी। अंतिम मुकाबलें मे वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया। अंतिम मुकाबलें मे टीम इंडिया (Team India) के हार के गुनहगार तीन बड़े खिलाड़ी रहें, जिनके खराब प्रदर्शन के कारण भारत को मैच और सीरीज दोनों गवाना पड़ा। आइए जानते उन तीनों खिलाड़ियों के बारें मे जो हार के गुनहगार है।
1. संजू सैमसन
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन मे लगातार मौके न मिलने पर फैंस टीम प्रबंधन को लताड़ लगाते है पर इस बार कुछ ऐसा हुआ है की फैंस उल्टा संजू सैमसन (Sanju Samson) को ट्रोल कर रहे है। टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 5 टी20 मैचों की सीरीज मे संजू सैमसन को कई मौके मिले लेकिन हर बार संजू सैमसन फ्लॉप ही साबित हुए। ऐसा ही कुछ हाल अंतिम मैच मे भी रहा। जहां संजू सैमसन की बल्लेबाजी बिल्कुल खराब रही।
संजू सैमसन ने 9 गेंदों का सामना किया और 13 रन बनाकर ही पवेलियन की ओर चलते बने। फैंस और टीम इंडिया संजू सैमसन से एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाए हुए बैठे थे पर संजू सैमसन एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। अंतिम मैच मे टीम इंडिया के हार की एक प्रमुख वजह संजू सैमसन (Sanju Samson) की बल्लेबाजी भी रही।