These 3 Players Of Team India Became The Reason Of Defeat Against West Indies

2. हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya
Hardik Pandya

अंतिम मैच को हारने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने इस सीरीज को भी गवां दिया है। टीम इंडिया के अंतिम मैच के हार की एक बड़ी वजह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी भी रही। हार्दिक पंड्या ने पूरे मैच के दौरान खराब कप्तानी की, साथ ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बल्ले से भी न रन निकले और न ही यह गेंद से विकेट लेने में कामयाब रहे।

हार्दिक पंड्या ने निर्णायक मुकाबलें मे अपने सबसे बड़े गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के ओवर पूरे नही कराए,साथ ही मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी ओवर नही दिए  तथा लगातार महंगे साबित होने के बाद भी युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) का स्पेल पूरा कराया। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के यह सब गलत फैसले, टीम इंडिया (Team India) के हार की प्रमुख वजहों में से एक रही।

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...