These 3 Players Of Team India Have The Power To Single-Handedly Defeat Pakistan.

3. ईशान किशन

Ishan Kishan
Ishan Kishan

टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) भी उन्ही खिलाड़ियों में से है जो अकेले दम पर किसी भी टीम को पराजित कर सकते है। ईशान किशन एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाली इस भिड़ंत में टीम इंडिया के लिए मैच विनर खिलाड़ी बं सकते है। ईशान किशन ने एशिया कप 2023 के दौरान लीग स्टेज में खेले गए मुकाबलें में दबाव के समय में शानदार प्रदर्शन किया था और 82 रनों की बड़ी पारी भी खेली थी। जिसके कारण टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था।

यह भी पढ़े,,टीम इंडिया के लिए आखिरी वर्ल्ड कप 2023 खेल रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, BCCI किसी भी हाल में दोबारा नहीं देगी मौका

विराट कोहली का IPL 2024 का खिताब जीतना हुआ पक्का, दुनिया का खूंखार गेंदबाज 9 साल बाद RCB में करेगा वापसी 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...